हादसो का कहर अब रूकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला मैलानी भीरा पलिया रोड पर भीरा मे प्रेम बैटरी की दुकान के सामने बाइक सवार सवार होकर संदीप पुत्र राम किशुन व मनदीप पुत्र प्रेम निवासीगण सुन्दर नगर थाना भीरा जिला खीरी के रहने वाले बाइक पर सवार होकर किसी काम से भीरा जा रहै तभी किसी अग्यात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें तत्काल राहगीरों इलाज के लिए निकटवर्ती वनवीट हॉस्पिटल मे भर्ती कराया परन्तु दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है टक्कर मारने वाला अग्यात वाहन मौके से फरार हो गया घटना की सूचना पाकर परिजनों मे कोहराम मच गया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






