मैलानी खीरी थाना क्षेत्र ग्राम सुआबोझ ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले गांव रामपुर फुलहईया निवासी राजेश कुमार पुत्र गुल ई उम्र लगभग चालीस वर्ष जोकि कल शाम लगभग आठ बजे गाव से गयी पटिहन पलिया जाने के घर से चला कि अचानक मैलानी खुटार रोड पर गदनिया जंगल मे रोड पर पडी पीली मिट्टी होने अचानक बाइक का संचालन बिगड़ जाने से बाइक से गिरकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया घटना की सूचना पाकर पहुचे परिजनों द्वारा तत्काल मैलानी के निजी चिकित्सक के ईलाज के लिए भर्ती कराया गया घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है समाचार लिखे जाने तक निजी चिकित्सक के यहाँ राजेश का उपचार जारी था।
रोड पर मिट्टी व बालू व बजरी रोड के किनारे पडे होने से निरन्तर हादसे हो रहै परन्तु कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इधर ध्यान देकर कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझते हैं। यदि समय रहते रोड के किनारेपर पडी बजरी बालू मिटटी को नही हटाया गया तो कोई भी बडा हादसा हो सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






