भीरा कस्बे के माँ कल्याणी देवी मन्दिर परिसर में राधा कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही हैं जिसमे समस्त ग्राम व क्षेत्रवासियो सादर आमंत्रित है पंo चन्द्रदेव शुक्ला निवासी भीरा के द्वारा अपने भाई स्व. श्री पंo सोहन लाल शुक्ला जी उनकी धर्म पत्नी स्व. श्रीमती अन्नपूर्णा देवी पुण्य स्मृति में राधा कृष्ण मन्दिर निर्माण कराया गया जिसमें श्री राधा कृष्ण जी की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा व हवन होना है
कार्यक्रम तारिक 10मई से लेकर 17मई तक प्रोग्राम चलेगा 10 मई को कलश शोभा यात्रा
अन्य दिन लगातार पूजा अर्चना की जायेगी
मुख्य बिद्वान
पंo श्री हरिमोहन मिश्रा आचार्य
पंo श्री नीरज कुमार त्रिवेदी शास्त्री
पंoश्री श्याम मिलन अवस्थी शास्त्री
पंo श्री आदित्य कृष्णाम.शास्त्री
पंo श्री ज्ञान प्रकाश मिश्रा पुजारी (माँ कल्याणी देवी मंदिर)
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






