बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवटलिया कला गाँव मे एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता जल गई। परिजनों ने उसे बांसडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये। जहाँ स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया जहां जिला अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई, घटना की सूचना पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवटलिया कला गांव में ममता उम्र 26 पत्नी पंकज उर्फ तारकेश्वर शनिवार को दिन में लगभग चार बजे घर मे अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा ली। घर से आस पास के लोगो को कुछ जलने की बदबू आने लगी तो लोगो ने हो हल्ला शुरू कर दिया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों की माने तो उस समय घर पर कोई नही था। परिजनो ने उसे आनन फानन मे बाँसडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आये जहा चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहाँ उसकी मौत हो गयी। पंकज की शादी सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कठौड़ा जमुई निवासी घूरा प्रसाद की पुत्री ममता से 26 मई 2017 को हुआ था। घटना की जानकारी होने पर ममता के पिता केवटलिया कला पहुंच विलाप करते हुए कह रहा था कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। मेरी बेटी को दरिंदो ने जला कर मार डाला। जब से शादी हुई उसके एक महीना बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिये मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे। एक माह पहले ही न्यायालय द्वारा समझौता कर बेटी को बिदा किया था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह मौके पर पहुँच सभी पहलुओं पर जांच की। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है, तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






