रायबरेली। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कुशुढ़ी सागरपुर गांव में विदाई कराने लखनऊ से आ रहे परिजनों की कार कुशुढी सागरपुर तिराहे पर विद्युत पोल से अनियंत्रित होकर जा टकराई। देखते ही देखते कार लगभग 10 फीट ऊपर उछल गई और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक पुरुष सहित एक ग्यारह वर्षीय लड़की व 22 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में चल रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एस आई सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि दूसरी घटना क्षेत्र के चन्दापुर स्थित नहर पर की है। महराजगंज कस्बा स्थित यूको बैंक का संविदा कर्मी लवलेश बैंक के काम से चन्दापुर के एक गांव गया हुआ था। उसके नहर की पटरी पर पहुंचते ही पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर अवस्था में मौके पर ही गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि, प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुशुढ़ी सगरपुर गांव निवासी आकाश पांडे की शादी 21 अप्रैल 2019 को स्नेह नगर आलमबाग निवासी राहुल तिवारी की बहन से हुई थी। आज 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को स्नेह नगर आलमबाग लखनऊ से राहुल तिवारी तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कुशुढ़ी सागरपुर अपनी बहन के ससुराल चौथी पर विदाई करवाने आ रहे थे। वहीं जानकारों की माने तो, कुशुढ़ी सागरपुर तिराहे के पास जैसे ही तेज रफ्तार अल्टो कार पहुंची वैसे ही गाड़ी अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई और देखते ही देखते गाड़ी लगभग 10 फीट ऊपर उछल गई जिससे ड्राइवर रामेश्वर प्रसाद सैनी 35 निवासी स्नेह नगर आलमबाग लखनऊ की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य राहुल तिवारी 30, महिला गौरी शुक्ला 22 वा 11 वर्षीय मान्या निवासी उपर्युक्त गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई आनन फानन मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायलों को महराजगंज सीएचसी लाया जहां डॉक्टरों की टीम ने ड्राइवर रामेश्वर प्रसाद सैनी को मृत घोषित कर दिया जबकि एक नाबालिक लड़की मान्या 11 वर्ष व युवती गौरी शुक्ला 22 वर्ष तथा राहुल तिवारी 30 वर्ष को गंभीर अवस्था में घायल बताया है। वहीं डॉक्टरों के मुताबिक घायलों का प्राथमिक उपचार कर 30 वर्षीय पुरुष तथा 22 वर्षीय महिला की हालत को नाजुक देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। दूसरी घटना महराजगंज कस्बा स्थित यूको बैंक में संविदा पर कार्यरत लवलेश 25 पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम कटरा अलीपुर थाना शिवगढ़ बैंक के कार्य से चन्दापुर क्षेत्र गए हुए थे। तभी चन्दापुर स्थित नहर की पटरी पर पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक सवार संविदा कर्मी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से बाइक से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद संविदा कर्मी की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






