बहराइच की कई ऐसी जगहों पर खुलेआम बेचा जा रहा है अवैध गांजा गांव से लेकर जिले तक हर जगह बिक रहा गांजा जैसे कि- जनपद बहराइच के विनीत जयसवाल पुत्र लल्लन जयसवाल निवासी ग्राम पंचायत वीरसायपुर, पोस्ट बडनापुर हरदी थाना क्षेत्र जो ऐरिया कॉलोनी चौराहा पर खुलेआम गांजा बिक्री कर रहे हैं पूछने पर विनीत जयसवाल के पिता लल्लन जायसवाल ने बताया कि विजय चौधरी ठेकेदार के माध्यम से यह गांजा बिक्री किया जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि 30 से लेकर 300 तक की गांजा की पुडिया बिक्री की जाती है। ऐस हीबहराइच के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र मे गोसाईगंजा चौराहा पर धर्मेंद्र कुमार पुत्र प्रेम नारायण गोसाईगंज चौराहा पर पान की दुकान में खुलेआम गांजा बिक्री किया जाता है। थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के बडनापुर में पुलिस चौकी से लगभग 1 किलोमीटर के अंदर खुलेआम गांजा बिक्री किया जाता है। ऐसे ही बहराइच के कई अन्य जगहों पर भी गांजा बिक्री किया जाता है जैसे कि ऐरिया कॉलोनी, बडनापुर, गोसाईगंजा, महाराजगंज, राजीव चौराहा, इमामगंज, नानपारा, बहराइच घंटाघर, बहराइच डिगिहा चौराहा, बहराइच बसीरगंज, बहराइच बंजारी मोड़, मरौचा मोड़, फखरपुर, गजाधरपुर, कैसरगंज, जरवल कस्बा, ऐसे कई अन्य जगहों पर खुलेआम गांजा बिक्री किया जाता है। आपको बताते चले की ऐसे ही कई अन्य जगहों पर खुलेआम गांजा का कारोबार फैला रहे लोग प्रशासन मौन क्यों नहीं कर रहा कार्रवाई, गांजा तस्कर खुलेआम जिले के अंदर घूम रहे हैं व दुकान रखकर बेंच रहे है प्रशासन अपने आंखो पर पट्टी बांधे हुए बैठा है,आबकारी विभाग ने ठेकेदारों को भांग का ठेका दिया लेकिन भांग की जगह वह खुलेआम गांजा बिक्री करवा रहे हैं। प्रशासन की लापरवाही व ठेकेदारों की अपनी बचत के लिए जिले के सारे नौ युवकों को गांजा जैसे खतरनाक नशे का आदि बनाते नजर आ रहे शहर की दुर्दशा नशा में खराब होती नजर आ रही परिवार बिखर रहे फिर भी प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है शांत।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






