यूपी के हरदोई जिले में आज कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रत्याशी वीरेंद्र वर्मा के समर्थन में सभा करने पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मोदी विदेश में जाकर नेताओं को झप्पी दे रहे हैं और देश का किसान आत्महत्या कर रहा है। हरदोई जिले की गंगा जमुनी तहजीब ने पूरे विश्व में एकता का संदेश दिया है। अबकि चुनाव में बस जनता का साथ चाहिए। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं ने पकोड़े तले और बाबा मंत्री बने। साथ ही बोले कि एक तरफ योगी जी और एक तरफ मोदी जी, पर हैं दोनों ढोंगी जी। उन्नाव विधायक प्रकरण पर कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नहीं भाजपा सरकार में तो बेटी पढ़ाओ और भाजपा विधायकों से बचाओ का नारा होना चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






