श्रावस्ती। 58 लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती से बीजेपी प्रत्याशी वर्तमान सांसद दद्दन मिश्रा ने आज प्रातः 11 बजे पूरी सादगी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह वाह श्रावस्ती के जिला अध्यक्ष शंकर दयाल पांडे प्रस्ताव व समर्थक के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा कोई भी लाव लश्कर उस समय मौजूद नहीं थी। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वह नामांकन सभा स्थल बड़ा परेड ग्राउंड पहुंचे जहां पर हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तथा मुख्य अतिथ विनय कटियार का अभिवादन किया। नामांकन सभा समाप्ति के बाद दद्दन मिश्रा नामांकन जुलुस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन भी किए। नामांकन जुलूस में बड़ी संख्या में समर्थक गाजे-बाजे के साथ मौजूद रहे। यह जुलूस बड़ा परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर गोंडा रोड से होता हुआ वीर विनय चौराहा से बहराइच रोड से होकर कलेक्टर गेट तक गया। दद्दन मिश्रा को दो सेटों में और नामांकन करना था परंतु 3 बजे समय समाप्त हो जाने के कारण पुनः नामांकन नहीं हो पाया। नामांकन करने के बाद दद्दन मिश्रा ने अपने 5 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पिछड़ा जनपद होने के कारण अभी इस जिले में बहुत कुछ करना बाकी है तमाम परियोजनाओं की शुरुआत की गई है जिन्हें पूरा करना मेरा दायित्व है। उन्होंने कहा कि विकास व कराए गए कार्यों के नाम पर चुनाव मैदान में आया हूं और जनता मुझे निश्चित रूप से विजय भी दिलाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






