रिपोर्ट : लादेन मंसूरी
बरेली। बरेली पुलिस की सर्विलांस टीम ने लोगों के गुम हुए 218 मोबाइल बरामद किए हैं इन मोबाइलों की कीमत 42 लाख बताई जा रही है। जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे उन्हें एसएसपी ने मोबाइल लौटा दिए। मोबाइल वापस पा कर लोगों के चेहरे खिल उठे वह उम्मीद छोड़ चुके थे कि उनके गुम हुए मोबाइल वापस मिल सकेंगे।
बरेली पुलिस की सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने लोगों द्वारा मिले मोबाइल गुम होने की शिकायतों के आधार पर 218 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह मोबाइल बरेली समेत अन्य जनपदों से बरामद किए गए हैं। एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान ने जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए उनके मोबाइल वापस लौटते हुए कहा कि सर्विलांस टीम ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






