Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 22, 2025 5:09:55 PM

वीडियो देखें

संवीक्षा में विधिमान्य पाये गये 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र 

संवीक्षा में विधिमान्य पाये गये 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र 

बहराइच 20 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 अन्तर्गत 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की संवीक्षा में 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं। रिटर्निंग आफिसर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों यथा भारतीय जनता पार्टी से अक्षयवरलाल पुत्र भगवान दास, निवासी ग्राम सेमरी मलमला, पोस्ट धर्मापुर, थाना कोतवाली मुर्तिहा, तहसील (मोतीपुर) मिहींपुरवा, बहराइच, समाजवादी पार्टी से शब्बीर बाल्मीकि पुत्र दुबरलाल, निवासी मोहल्ला कासिमपुरा, म.न. 42क, नगर कोतवाली, बहराइच तथा इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सावित्री बाई फूले पुत्री आज्ञाराम, निवासी जनसेवा आश्रम भग्गापुरवा, ग्राम नानपारा देहाती, पोस्ट व तहसील नानपारा, बहराइच द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये।

इसी प्रकार रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) के अभ्यर्थियों यथा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से जगदीश कुमार सिंह पुत्र मेघ सिंह, म0न0 75, मो. अकबरपुरा नई बस्ती, पो. सदर, तहसील व जिला बहराइच, राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी (यूनाईटेड) से मौजीलाल पुत्र बलेसर, निवासी ग्राम व पोस्ट मनगौड़िया, थाना मोतीपुर, परगना धर्मापुर, तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर), बहराइच, राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी से राम सागर पुत्र चेत राम, निवासी ग्राम व पोस्ट रेहुवा मंसूर, थाना रामगाॅव, तहसील महसी, बहराइच तथा शिवसेना से श्रीमती रिन्कू साहनी पत्नी रोशन लाल, निवासी म.न. 331, ग्राम जगतापुर, पोस्ट बहराइच तहसील व जिला बहराइच द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये।

इसके अलावा निर्दल प्रत्याशी के तौर पर गुर प्रसाद पुत्र साहेबदीन, निवासी ग्राम व पोस्ट सरैया, थाना, परगना व तहसील नानपारा, बहराइच, जनार्दन गोंड पुत्र शिवबचन, निवासी ग्राम व पोस्ट बेगमपुर, थाना रामगाॅव, परगना, तहसील व जिला बहराइच तथा शिवनन्दन पुत्र हरिद्वारी, निवासी ग्राम सेमरी मलमला, पोस्ट हरखापुर, तहसील (मोतीपुर) मिहींपुरवा, बहराइच द्वारा दाखिल नामांकन-पत्र भी विधिमान्य पाये गये।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *