देवरिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसडीला के सेमरही में पिटाई से घायल बेटे का इलाज कराने जिला अस्पताल जा रही एक वृद्ध महिला की शुक्रवार की सुबह पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है। साथ ही फरार चल रहे अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उक्त गांव की बिंदू पत्नी सुरेश के पट्टीदार ऋषि का गुरुवार की रात तिलक समारोह था, जिसमें डीजे लगा था। डीजे तेज साउंड पर बजाने को लेकर गांव के लोगों व रिश्तेदारों के बीच विवाद हो गया। उस समय तो मामला शांत हो गया लेकिन शुक्रवार की सुबह जब बिंदू का लड़का सदावृक्ष अपने दरवाजे पर बैठा था, उसी समय गांव के कुछ लोग आए और उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल बेटे का इलाज कराने के लिए बिंदू गांव के शिव भगत के साथ बाइक से जिला अस्पताल के लिए चल दी। अभी वह गांव के बाहर ही निकली थी कि आरोपितों ने पुन: रास्ते में इन्हें घेर लिया और बिंदू पर लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इससे बिंदू की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हमलावर भागने लगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने हमलावरों को पकड़ लिया और उनकी भी पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक हमलावर को हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने सदावृक्ष को अस्पताल पहुंचाया। इस बाबत कोतवाल यादवेंद्र पाल ने कहा कि फरार चल रहे अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






