पूर्वोत्तर रेलवे ने 15 अप्रैल से डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को डिब्रूगढ़ से चलाने का फैसला किया है। ट्रेन के एलएचबी रैक से यात्रियों को सहूलियत होगी। प्रवक्ता संजय यादव के मुताबिक 15903 और 15904 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस को अब परंपरागत रेक के स्थान पर एलएचबी रेक से चलाया जाएगा। यह ट्रेन 17 को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ के लिए चलेगी। इसमें कुल 22 कोच होंगे। चार ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 14 अप्रैल को गोरखपुर से और वापसी में ट्रेन नंबर 15066 में 15 अप्रैल को पनवेल से, ट्रेन नंबर 15063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 15 अप्रैल को गोरखपुर से एवं वापसी में ट्रेन नंबर 15064 में 16 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से स्लीपर के कोच लगेंगे। ट्रेनों के आरक्षित सीटों पर सिपाहियों ने एक बार फिर से कब्जा करना शुरू कर दिया है। ऐसी ही परेशानी से रूबरू होने वाले केजीएमयू के डॉ. सुरेंद्र ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को शिकायत ट्वीट की है। चिकित्सक बृहस्पतिवार को 15012 से लखनऊ आ रहे थे। ट्रेन के बिजनौर स्टेशन पहुंचने पर जब वे कोच में पहुंचे देखा कि सीट पर सिपाही सो रहा। चिकित्सक काफी मसक्कत के बाद सिपाही को सीट से हटा पाए। वहीं मेंटेनेंस कार्य के चलते यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) शनिवार रात चार घंटे बाधित रहेगी। यात्री रात 11:45 बजे से रविवार सुबह 4:20 तक ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं पाएंगे। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार के अनुसार पीआरएस सेवा के कार्य के चलते यात्रियों के आरक्षण टिकट निरस्तीकरण, ट्रेनों में लगने वाले चार्ट, 139 यात्री हेल्पलाइन सेवा एवं ऑनलाइन बुकिंग सुविधा ठप रहेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






