बहराइच के तेजवापुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा तारापुर खुर्द के मेटुकहा गांव ग्राम प्रधान जहिरुल बेगम द्वारा किया हुआ कार्य हुआ बेकार, ग्राम प्रधान जहिरुल बेगम द्वारा दिखाया गया कार्य, नाली, खड़ंजा, आर सी सी रोड, चेंबर, इनमें से कुछ भी नहीं बना हुआ है जो रोड खड़ंजा है उन्हें आरसीसी दिखाया गया, गांव में आरसीसी रोड का कोई पता नहीं है, और गांव में नाली भी नहीं बनवाई गई है सड़कों पर भरा हुआ गंदा पानी लोगों को पहुंचाता है नुकसान, और प्रधान द्वारा बनाए हुए चेंबर 1 साल से पड़े हैं चेंबर पर ढक्कन भी नहीं है और जो आरसीसी रोड थी वहां गड्ढी गुड्डा नजर आए तब आधिकारियों ने 50 ट्राली मिट्टी गिराने की बात कि,, अधिकारियों के सामने प्रधान जी ने कहां कल ही गिरवा देंगे लेकिन 50 ट्राली छोड़कर एक भी ट्राली मिट्टी नहीं गिराई गई है और थोड़ी सी नाली दिखाकर और थोड़ा सा खडंजा दिखाकर पूरा पैसा निकाल लिया गया है ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र कि. मिली भगत से मेटुकहा गांव का अधूरा कार्य दिखाकर पूरा पैसा निकाल लिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






