बेगूसराय: बिहार में आज दिलचस्प सियासी तस्वीर देखने को मिली. दरअसल बिहार की जिस नीतीश कुमार की सरकार के खिलाफ कन्हैया कुमार हमला बोलते रहे हैं उसी के नेता उनके लिए वोट मांगते दिखे. बेगूसराय में जेडीयू के नेता और जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने आज कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगे. पार्टी में सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कन्हैया को 'बेगूसराय का लाल' बताते हुए लोगों से वोट देने की अपील की. कन्हैया अपने चुनावी कैम्पेन के दौरान नरेंद्र सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे थे. नेताजी ने न सिर्फ कन्हैया को वोट देने की अपील की बल्कि कन्हैया के समर्थन में नारे भी लगाए और अंत में कन्हैया को जीत की माला भी पहना दी.एबीपी न्यूज़ ने जब उनसे इस बाबत सवाल किया तो नरेंद्र सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि कन्हैया पहली बार उनके गांव आए थे इसलिए हमने उनका स्वागत किया, 'अतिथि देवो भवः'. हमने लोगों से कहा कि कई विचारधाराओं के लोग चुनाव में हैं और आप अपने इच्छानुसार वोट देने के लिए स्वतंत्र हैं. हम जिस पार्टी से जुड़े हैं उसके लिए ही प्रचार करेंगे और वोट मांगेंगे. बेगूसराय में नेतृत्व की कमी है और कन्हैया कुमार 'बेगूसराय के लाल' हैं और इसे कहने में कोई दिक्कत नहीं है. बता दें कि बेगूसराय से सीपीआई ने कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वहीं जेडीयू की सहयोगी बीजेपी ने इस बार अपने फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को इस सीट से मैदान में उतारा है. वहीं आरजेडी ने तनवीर हसन को टिकट दिया है. कहा जा रहा है कि इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






