Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 21, 2025 1:54:23 AM

वीडियो देखें

डीईओ की अध्यक्षता में गठित हुईं जनपद स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी 

डीईओ की अध्यक्षता में गठित हुईं जनपद स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी 

बहराइच 13 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने तथा आदर्श आचार संहिता का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी बहराइच की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है। जिसके उपाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक बहराइच व संयोजक मुख्स विकास अधिकारी होंगे।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर से जारी आदेश के अनुसार जनपद स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख., अधि.अभि. विद्वुत वितरण बहराइच, अधि.अभि. जल निगम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए/परियोजना अधिकारी डूडा तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष/मंत्री सदस्य होंगे। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का हर प्रकरण उक्त समिति के अध्यक्ष को या संयोजक को सन्दर्भित किया जायेगा, जिनके द्वारा समिति की बैठक आवश्यकतानुसार आहूत कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

इसी प्रकार वि.स.नि.क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) के लिए सहा.रि.आफिसर/उप जिला मजिस्ट्रेट मिहींपुरवा (मोतीपुर) की अध्यक्षता में गठित स्टैंडिंग कमेटी में पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा उपाध्यक्ष, तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर) संयोजक, निर्वाचन क्षेत्र के बीडीओ मिहींपुरवा/बलहा, निर्वाचन क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष, अधि.अभि. विद्युत नानपारा, क्षेत्रीय सहा.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के स्थानीय अध्यक्ष/मंत्री सदस्य होंगे। वि.स.नि.क्षेत्र 283-नानपारा के लिए सहा.रि.आफिसर/उप जिला मजिस्ट्रेट नानपारा की अध्यक्षता में गठित स्टैंडिंग कमेटी में पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा उपाध्यक्ष, तहसीलदार नानपारा संयोजक, निर्वाचन क्षेत्र के बीडीओ बलहा, नवाबगंज व शिवपुर, निर्वाचन क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष, अधि.अभि. विद्युत नानपारा, अधि.अधि. न.पा.परि. नानपारा, क्षेत्रीय सहा.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के स्थानीय अध्यक्ष/मंत्री सदस्य होंगे।

इसी प्रकार वि.स.नि.क्षेत्र 284-मटेरा के लिए सहा.रि.आफिसर/बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी की अध्यक्षता में गठित स्टैंडिंग कमेटी में पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर उपाध्यक्ष, तहसीलदार नानपारा/बहराइच व महसी संयोजक, निर्वाचन क्षेत्र के बीडीओ चित्तौरा, रिसिया व नवाबगंज, निर्वाचन क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष, अधि.अभि. विद्युत नानपारा व बहराइच, अधि.अधि. न.पं. रिसिया, क्षेत्रीय सहा.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के स्थानीय अध्यक्ष/मंत्री सदस्य होंगे। वि.स.नि.क्षेत्र 285-महसी के लिए सहा.रि.आफिसर/उप जिला मजिस्ट्रेट महसी की अध्यक्षता में गठित स्टैंडिंग कमेटी में पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी उपाध्यक्ष, तहसीलदार महसी संयोजक, निर्वाचन क्षेत्र के बीडीओ महसी, तेजवापुर, फखरपुर व शिवपुर, निर्वाचन क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष, अधि.अभि. विद्युत नानपारा व कैसरगंज, क्षेत्रीय सहा.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के स्थानीय अध्यक्ष/मंत्री सदस्य होंगे।

इसी प्रकार वि.स.नि.क्षेत्र 286-बहराइच के लिए सहा.रि.आफिसर/ उप जिला मजिस्ट्रेट बहराइच की अध्यक्षता में गठित स्टैंडिंग कमेटी में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर उपाध्यक्ष, तहसीलदार बहराइच संयोजक, निर्वाचन क्षेत्र के बीडीओ चित्तौरा, हुजूरपुर व तेजवापुर, निर्वाचन क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष, अधि.अभि. विद्युत बहराइच व कैसरगंज, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच, क्षेत्रीय सहा.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख./नि.ख.-1 बहराइच तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के स्थानीय अध्यक्ष/मंत्री सदस्य होंगे। वि.स.नि.क्षेत्र 287-पयागपुर के लिए सहा.रि.आफिसर/ उप जिला मजिस्ट्रेट पयागपुर की अध्यक्षता में गठित स्टैंडिंग कमेटी में पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर उपाध्यक्ष, तहसीलदार पयागपुर संयोजक, निर्वाचन क्षेत्र के बीडीओ पयागपुर, विशेश्वरगंज व हुजूरपुर, निर्वाचन क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष, अधि.अभि. विद्युत कैसरगंज, क्षेत्रीय सहा.अभि. लो.नि.वि. नि.ख.-1 बहराइच तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के स्थानीय अध्यक्ष/मंत्री सदस्य होंगे।

वि.स.नि.क्षेत्र 288-कैसरगंज के लिए सहा.रि.आफिसर/ उप जिला मजिस्ट्रेट कैसरगंज की अध्यक्षता में गठित स्टैंडिंग कमेटी में पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज उपाध्यक्ष, तहसीलदार कैसरगंज संयोजक, निर्वाचन क्षेत्र के बीडीओ जरवल, कैसरगंज व फखरपुर, निर्वाचन क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष, अधि.अभि. विद्युत कैसरगंज, अधि.अधि. न.पं. जरवल, क्षेत्रीय सहा.अभि. लो.नि.वि. नि.ख.-1 बहराइच तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के स्थानीय अध्यक्ष/मंत्री सदस्य होंगे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *