गजाधरपुर बहराइच बौन्डी थाना अंतर्गत ग्राम सभा भदवानी में आज दोपहर खरपतवार जलाने के वजह से खेत के बगल में लगा6 बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नंदवल निवासी हजारी अपने खेत में खरपतवार जला रहे थे ! इसी दरम्यान हवा तेज होने के कारण भदवानी निवासी मल्लन सिंह पुत्र इंद्र बहादुर सिंह का 5 बीघा व नंदवल निवासी हीरा लाल पुत्र अवध राम का 1 बीघा गन्ना जलकर राख हो गया ! गाँव वालो ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






