बहराइच। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वाछिंत/वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) *श्री रबीन्द्र सिंह, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ने मुखविर की सूचना पर मु0अ0सं0 86/19 धारा 354/452 आई0पी0सी0 मे वान्छित चल रहे अभियुक्त बब्बू पुत्र उस्मान निवासी जोलाहन पुरवा दा0 नरहर गोड़ा थाना रामगांव बहराइच सबन्धित मु0अ0सं0 86/19 धारा 354/452 आई0पी0सी0 को अकिलापुर भट्ठे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
अभियुक्त बब्बू पुत्र उस्मान निवासी जोलाहन पुरवा दा0 नरहर गोड़ा थाना रामगांव बहराइच
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1.एस0ओ0 श्री जितेन्द्र कुमार सिंह थाना रामगांव जनपद बहराइच
2.उ0नि0 श्री परमान्नद सिंह थाना रामगांव जनपद बहराइच
3. हे0का0 वीरेन्द्र कुमार यादव थाना रामगांव जनपद बहराइच
4.रि0का0 आनन्द कुमार थाना रामगांव जनपद बहराइच
5.रि0का0 तपेन्द्र कुमार थाना रामगांव जनपद बहराइच
6.रि0का0 बृजमोहन थाना रामगांव जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






