बहराइच के मोहलीपुरामें रहने वाली रेनू पाण्डेय ने पीसीएस की परीक्षा में 9 वीं रैंक को हासिल कर कामर्शियल टैक्स ऑफिसर बानी है जिससे उनका परिवार में ही नही बल्कि पुरे जनपद में ख़ुशी का माहौल है।
बहराइच के मोहलीपुरामें रहने वाली रेनू पाण्डेय जिन्होंने बहराइच स्थित तारा महिला इंटर कालेज से हाईस्कूल व इण्टर व ग्रेजवेशन बहराइच के किसान डिग्री कालेज से कर सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए दिल्ली चली गयी थी।
2012 से तैयारी शुरू की और आईएएस की मुख्य परीक्षा में शामिल हुई,,,इससे पहले दिल्ली मेट्रो व सीडीएस में इनका चयन हो चुका था लेकिन प्रशासनिक सेवा में जाना इनका लक्ष्य था इसलिए जॉइन नही लिया लगातार प्रयास जारी रखने के बाद रेनू पाण्डेय पीसीएस की परीक्षा में शामिल हुई और 9 वीं रैंक को हासिल कर कामर्शियल टैक्स ऑफिसर बानी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






