यूपी के सहारनपुर में जहरीली शराब कांड में अब तक अस्सी से भी ज्यादा लोगों की मौत हो जाने के बाद गठित की गई एसआइटी टीम ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बुधवार को सुबह के समय एडीजी संजय सिंघल के नेतृत्व में एसआइटी टीम ने ग्राम उमाही के प्राथमिक विद्यालय में डेरा डाल लिया। एसआइटी टीम ने यहां ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों से पूछताछ की।
उल्लेखनीय है कि जहरीली शराब कांड के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जांच के लिए विशेष अनुसंधान दल यानी एसआइटी को जिम्मेदारी दी है। यह दल दस दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगा। एसआइटी टीम के प्रमुख संजय सिंघल ने यहां खुद ग्रामीणों से सवाल जवाब किए और जानकारी ली। ग्राम उमाही में जांच पड़ताल करने के बाद टीम ने अन्य ग्रामों का रुख किया।
वहीं सहारनपुर के उमाही गांव की महिलाएं जहरीली शराब के विरोध में लाठी डंडे लेकर सड़कों पर उतर आईं। यहां महिलाओं ने जागरुकता रैली निकाली और जहरीली शराब के विरोध में अपना गुस्सा जाहिर किया।
महिलाओं के अनुसार अब गांव में शराब का बहिष्कार किया जाएगा। न तो यहां किसी को शराब पीने दी जाएगी और न ही इसे बेचा जाएगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसकी पुलिस में शिकायत कर दी जाएगी। गौरतलब है कि जहरीली शराब पीने से जिलें में इतनी बड़ी संख्या में मौतें होने के बाद ग्रामीणों में गम और गुस्सा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






