23 जनवरी से पहले यूपी में मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा-बसपा गठबंधन के बीच ही माना जा रहा था. लेकिन प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस ने महासचिव बनाकर पूर्व यूपी की कमान सौंप दी. जिसके बाद एक बार फिर यूपी की स्यासत ने यू-टर्न ले लिया. अखिलेश और मायावती को लग रहा था कि उन्होंने गठबंधन कर उत्तर प्रदेश का चुनावी गणित दुरुस्त कर लिया है और बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती पेश की है. लेकिन कांग्रेस के गठबंधन से बाहर रहने का फैसला और प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में इंट्री से मुकाबला एक बार फिर त्रिकोणीय हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने एक बार फिर ऐलान किया कि वह उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. लेकिन कुछ सीटों पर हम छोटे दलों के साथ समझौता करके आगे बढ़ सकते हैं. सही समय आने पर कांग्रेस पार्टी घोषणा करेगी कि वह कहां और किसके साथ सीटों का समझौता करेगी.मीडिया से बातचीत में पुनिया ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाते रहे, वह आज भी इससे बाज नहीं आ रहे. ये बीजेपी और आरएसएस के संस्कार हैं, जो वह इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. ये लोग अपने अलावा किसी दूसरे को सम्मान नहीं देना चाहते. पुनिया ने आगे कहा कि अब हमें इन बातों से फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस अब फ्रंटफुट पर राजनीति करेगी. बीजेपी और आरएसएस लाख कोशिशें कर ले, लेकिन राहुल गांधी का विजय रथ अब रुकने वाला नहीं है. पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान जीतने के बाद अब कांग्रेस पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव भी जीतेगी.पीएल पुनिया ने बताया कि आगामी 2 फरवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बाराबंकी आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का कोई मुख्यमंत्री काफी सालों बाद आ रहा है, इस लिहाज से यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश और राजस्थान के भी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. पीएल पुनिया ने कहा कि सत्ता बल, धन बल से माहौल बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी को जनता नकार चुकी है. इसीलिए जनता ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान से बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखा दिया. बीजेपी अभी तक दुष्प्रचार कर रही थी कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है, लेकिन अब उसी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने तीनों राज्यों में बीजेपी के जबड़े से अपनी जीत खींचकर निकाली है.पीएल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकार बनते ही वहां के मुख्यमंत्रियों ने किसानों का कर्ज माफ किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी ऐलान किया है कि 2019 में केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. इसके साथ ही हमारी सरकार बनते ही महिला अरक्षण बिल को हम पास करेंगे और गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए जो मिनिमम इनकम निर्रधारित है, वह उसे दी जाएगी. पुनिया ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दों को राजनीति के केंद्र में लाकर खड़ा कर दिया है, उसके चलते अब कोई भी राजनीतिक दल किसानों को नजरअंदाज नहीं कर सकेगा.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






