बिहार के रोहतास में दो नाबालिग लड़कियां मनचलों का शिकार होने से बच गईं. घटना जिले के चेनारी इलाके की है जहां दिनदहाड़े दोनों लड़की के साथ गैंगरेप का प्रयास किया गया. मामले में एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि कैमूर जिला के सोनहन इलाके की रहने वाली दो चचेरी बहनें एक ही बाइक पर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ सवार होकर रोहतास जिला के चेनारी स्थित दुर्गावती जलाशय घूमने आईं थीं. इसी बीच पहले से मौजूद वहां कुछ शरारती मनचलों ने दोनों लड़कियों को पकड़ लिया और उन्हें जंगल की तरफ ले जाने लगे और गैंगरेप का प्रयास करने लगै.
बाद में शोर होने पर थोड़ी दूर पर बादलगढ़ में स्थित सीआरपीएफ के कैंप से जवानों ने वहां पहुंचकर दोनों लड़कियों को दरिंदों के चुंगल से मुक्त कराया जिसमें से एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए सासाराम भेजा है और फिलहाल मामले की पड़ताल कर रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






