धोनी ने करियर का 70वां अर्धशतक लगाया।
धोनी ने करियर का 70वां अर्धशतक लगाया।
धोनी ने पहले वनडे में 51 और दूसरे में 55 रन की पारी खेली थी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 48.4 ओवर में 230 रन पर ऑलआउट हुई
चहल ने पहली बार 6 विकेट लिए, इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 रन पर 5 विकेट लिए थे
भुवनेश्वर ने फिंच को लगातार तीसरी बार आउट किया, सिडनी में 6 और एडिलेड में भी 6 रन पर ही आउट किया था
खेल डेस्क. भामेलबर्न. भारत ने यहां खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज अपने नाम की। टीम इंडिया मेलबर्न पर 11 साल बाद वनडे में जीत हासिल करने में सफल रही। उसने इस मैदान पर आखिरी बार 10 फरवरी 2008 को खेले गए वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था।
इस मैच में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई 48.4 ओवर में 230 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 49.2 ओवर में 3 विकेट पर 234 रन बनाकर मैच जीत लिया। धोनी ने पांच साल बाद लगातार तीन मैच में अर्धशतक बनाए। वे 87 और केदार जाधव 61 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे
रन किसके खिलाफ जगह साल
56 न्यूजीलैंड हैमिल्टन 2014
50 न्यूजीलैंड ऑकलैंड 2014
79* न्यूजीलैंड हैमिल्टन 2014
ऐसे गिरे भारत के विकेट
पहला विकेट : लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा छठे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। उन्हें पीटर सिडल ने शॉम मार्श के हाथों कैच आउट कराया। दूसरा विकेट : मार्क्स स्टोइनिस ने भारत को दूसरा झटका दिया। 17वें ओर की दूसरी गेंद पर धवन का कैच स्टोइनिस ने खुद ही लिया। धवन ने 46 गेंद में 23 रन बनाए। तीसरा विकेट: 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरी सफलता हाथ लगी। जे. रिचर्डसन ने कोहली को विकेटकीपर एलेक्स केरी के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने 62 गेंद में 46 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






