कर्नाटक में वोटिंग से दो हफ्ते पहले चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस ने वोटरों को लुभाने के लिए वादों की भरमार कर दी है. सभी तबके को अपने साथ लाने की कवायद में स्कूली छात्रों पर जमकर ध्यान दिया है. छात्रों को स्मार्टफोन और 12वीं तक मुफ्त शिक्षा का वादा किया गया है. बढ़ती बेरोजगारी के बीच हर साल 15 से 20 लाख नई नौकरी देने का सपना दिखाया गया है.इस घोषणापत्र की खास बात ये है कि कांग्रेस ने चुनावी वादों से पहले ये बताया है कि सरकार ने पिछले पांच साल में क्या किया? 50 पन्नों का घोषणापत्र कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में जारी किया गया. कर्नाटक के लिए कांग्रेस कुल पांच घोषणा पत्र जारी किए हैं. इनमें एक केंद्रीय घोषणापत्र है जिसे राहुल गांधी ने जारी किया है. इसके अलावा अगले दो दिनों चार अन्य क्षेत्रीय घोषणापत्र भी जारी किए जाएंगे.चुनावी पेटारे से लोकलुभावन वादों की बरसात करने वाले राहुल गांधी ने अपने इस घोषणापत्र की जमकर तारीफ की. उन्होंने घोषणा पत्र की तारीफ करते हुए कहा, ”मैं यहां कर्नाटक के लोगों को ये बताने नहीं आया हूं कि उनके लिए क्या अच्छा है, मैं यहां ये सुनने आया हूं कि वो अपनी बेहतरी के लिए क्या सोचते हैं.”राहुल गांधी ने आगे कहा, ”ये ऐसा घोषणा पत्र नहीं है जिसे बंद कमरे में 3-4 लोगों ने बनाया हो। इसे हर जिले और हर समुदाय के पास जाकर तैयार किया गया है.” बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी आरएसएस का घोषणापत्र जारी करेगी.-18 से 23 साल के छात्रों के मुफ्त स्मार्टफोन का वादा
-पहली से बारहवीं तक मुफ्त शिक्षा
-हर साल 15 से 20 लाख नौकरी देने का वादा
-हर गांव में इंदिरा क्लीनिक, हर शहर में राजीव क्लीनिक
-सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में फ्री वाई फाई
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






