तौल ना होने के कारण हुई गाली गलौज और जमकर मारपीट
बंडा /शाहजहांपुर
धान की तौल को लेकर क्रय केंद्र पर तैनात सहायक व किसान के बीच जमकर मारपीट हुई। सहायक की तहरीर पर पुलिस ने किसान के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।
नवीन उपमंडी बंडा मैं गांव आलमपुर पिपरिया निवासी प्रदीप कुमार ने मंडी में औ लगे पीसी एफ क्या सुंदरपुर जमुनिया क्रय केंद्र पर धान तुलाने को कहा। केंद्र पर तैनात सहायक पुवायां थाना के गांव बद्रीपुर हदीरा निवासी राम जी ने नंबर से धान तूलाने को कहा। इस पर दोनों में गाली गलौज होने लगी। दोनों में जमकर मारपीट हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को रफा-दफा किया और राम जी की तहरीर पर प्रदीप कुमार के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
उधर केंद्र प्रभारियों ने झगड़ा होने का बहाना बताते हुए धान तौल बंद कर दी है। परेशान किसान एक महीने से धान को लेकर मंडी में दिन रात बिताते हैं। और शरद रात बीता रहे हैं। इसके बावजूद भी प्रशासन किसानों की समस्या सुनने को तैयार नहीं है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






