उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के कस्बा कांट मे मदरसा अनवारुल कुरान का प्रबंधक बताकर उनकी जमीन हथियाना चाहते हैं मोहल्ले के शाहिद अली व उनकी पत्नी जबकि मदरसे के प्रबंधक व जमीन के मालिक हाजी रजी उद्दीन है उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहां है कि व मदरसे के प्रबंधक व जमीन के मालिक हम है। और शाहिद अली व उनकी पत्नी नाजरा बेगम जबकि रजी उद्दीन के बेटी दामाद हैं उन्होंने अपने बूढ़े मां बाप को गाली गलौज व मारपीट कर घर से निकाल दिया मदरसा व जमीन पर अवैध कब्जा करने लगे और मदरसे में ताला भी डाल दिया जब मामला कोतवाली कांट में पहुंचा तो कोतवाल साहब ने दोनों पक्षों को बुलाया और समझाते हुए कहां की ताले को खुलवाया मामले को उस समय रफा-दफा कर दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






