खुटार शाहजहांपुर
थानाध्यक्ष जय शंकर सिंह लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने में हो रहे कामयाब खुटार थाने में आते ही उन्होंने तमाम तरह के अपराधों पर रोक लगा दी कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं से लेकर अवैध खनन जोड़ी हमारी रजनी आदि कार्यों को काफी हद तक बंद कर दिया इसी के चलते शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह के नेतृत्व में चला मेन चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान थानाध्यक्ष जय शंकर सिंह के साथ दरोगा रतीराम ,दरोगा अफसार मियां ,दरोगा हरेंद्र सिंह,दरोगा परमानंद मिश्रा ने अपने पुलिस बल के साथ में चौराहे पर चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान जिन बाइको की नंबर प्लेट पर नंबर नही लिखे थे उन लोगों को रोककर पुलिस ने उन लोगों से दोबारा अगर बाइक की नबंर प्लेट पर नंबर ना पड़े मिले तो की जायेगी कार्यबाही कहकर छोड़ा पुलिस के इस तरह अचानक सघन बाहन चेकिंग अभियान चलाने से बाइक पर बगैर नंबर डलवाये तथा तीन लोगों को बैठाकर घूमने बालों में मचा हड़कंप खुटार थाना दयाशंकर सिंह की कार्यों के लोग काफी हद तक सराहना कर रहे हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






