शाहजहांपुर/तिलहर
थाना क्षेत्र तिलहर में ग्राम राजूपुर में हुई राजीव कुमार पुत्र घुरई लाल निवासी ग्राम राजनपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर की हत्या के संबंध में । मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिसमे बांछित अभियुक्त गण राजीव उर्फ गुड्डू पुत्र प्रतिपाल को मय एक तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस व एक लोहे की रॉड, वीरेश पुत्र शिवराज सिंह को मय एक तमंचा 12 बोर व एक लोहे की रॉड, टोनू उर्फ अंकित पुत्र महेश को मय एक अदद तमंचा 315 बोर व एक डंडा, मोनू पुत्र ऋषिपाल,मुकेश पुत्र कल्लू को मय एक डंडा, विजय सिंह पुत्र हरवीर सिंह को मय एक डंडा के साथ मुखबिर की सूचना पर कछियानी खेड़ा मंदिर के पास सुसंगत धाराओं के अभियोग में पंजीकृत जेल भेजा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






