बहराइच 14 जनवरी। नगर पालिका परिषद बहराइच के अस्थायी गो आश्रय स्थल पटखौली के सम्बन्ध में मीडिया में प्रकाशित समाचार का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, बहराइच ने बताया है कि ‘‘आज दिनांक 14 जनवरी 2021 को प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए मौके का निरीक्षण किया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित गौशाला में 01 जानवर की मृत्यु हुई थी तथा 01 जानवर बीमार पाया गया जो डाक्टर की देख रेख में है। इसके अतिरिक्त रानी देवी सेवा समिति द्वारा बगल में संचालित गौशाला में 01 जानवर की मृत्यु एवं 02 जानवर बीमार पाये गये। मीडिया में दोनो गौशाला को 01 वीडियो में दिखाते हुए 09 जानवर मृत्यु दिखाये गये हैं जो पूर्णतयः असत्य एवं भ्रामक है’’।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






