राजसमंद। दस दिन पहले मृत समझकर कर दिया था अंतिम संस्कार, वह जिंदा घर लौट आया तो परिजनों के साथ हर कोई चौंक गया. भाई और बच्चों ने सिर मुंडवा दिए और घर पर 9 दिन से गम का माहौल था. इसी बीच रविवार शाम वह घर लौट आया, तो हर कोई चौंक गया.
अब सवाल उठ रहे हैं जिसे मृत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया, वह जिंदा निकला, तो फिर जिसका अंतिम संस्कार (Funeral) किया था, वह कौन था. शव का न तो पोस्टमार्टम हुआ और न ही विसरा रिपोर्ट ली. अब ऐसे में पुलिस कैसे पता करेगी कि जिसका अंतिम संस्कार कर दिया, वह कौन था. इससे अस्पताल के साथ पुलिस सिस्टम (Rajsamand Police) पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. कांकरोली पुलिस और आरके अस्पताल प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






