राजसमंद। प्रदेश में एक तरफ कोरोना का कहर जारी है, वहीं दूसरी तरफ राजसमंद जिले के खमनोर के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है. यहां वैक्सीनेशन के लिए आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इन दिनों कोविड वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बेस चिकित्सालय से लेकर अलग-अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सेंटर बनाया है. लेकिन कोविड-19 की गाइडलाइन जारी करने वाला स्वास्थ्य विभाग ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना भूल गया. वैक्सीनेशन के नाम पर स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को दावत दे रहा है. यह मामला किसी एक टीकाकरण सेंटर का नहीं है यह सभी टीकाकरण सेंटर में देखा जा रहा है. कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम इस भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना भूल रही है.
कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा अधिक बना हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






