विमल वर्मा ने लगाया – योगी सरकार पर भष्टाचार और तानाशाही का आरोप बहराइच | 4 years ago | 117 views राजू खान जनपद बहराइच से बडी खबर अपनादल कमेरावादी कार्यालय पर हुई बातचीत मे देवीपाटनमंडल उपाध्यक्ष विमल वर्मा ने योगी सरकार पर लगाया भष्टाचार तानाशाही का आरोप लोकतंत्र खत्म सरकारी राज्य कायम बहराइच मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का एक कर्मचारी सुरेश चंद्र यादव जिसने राज्य भवन लखनऊ मे अपने को संबद्घ करा लिया है जिसकी संबद्धता समाप्त किया जाना चाहिए बहराइच मेडिकल कॉलेज मे हो रही भर्ती मे सुरेश चंद्र यादव ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय तथा राज्य भवन लखनऊ का प्रभाव दिखाकर अपनी सरकारी नौकरी के असर से 5 लोगो से एक लाख रुपए कि दर से 5लाख ,रूपया ले लिया न तो नौकरी लगवाया और न ही रूपया वापस कर रहा है शिकायत के बावजूद कारवाई शून्यं अपनादल की मांग है कि सुरेश यादव कि संबद्धता राज्य भवन से समाप्त करते हुए मूल पद बहराइच मे कार्य लिया जाए और भर्ती के नाम पर लिया गया 5लाख रूपया वापस कराया जाए मांग पूरी न होने पर चरणबद्ध जनआंदोलन पृथम चरण मे कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी का धेराव दूसरे चरण मे राज्य भवन लखनऊ पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा Complaint खबर रिपोर्ट करें × आपका नाम ईमेल खबर रिपोर्ट करने का कारण Δ