बहराइच 09 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285-महसी के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक देवाशीष दास का मो.न. 8765848963 है। पश्चिम बंगाल कैडर के वर्ष 2007 के आई.ए.एस. अधिकारी श्री दास सरयू नहर खण्ड चतुर्थ के कल्पीपारा निरीक्षण भवन के सूट संख्या-5 में ठहरे हुए हैं। प्रेक्षक के लाइज़निंग आफिसर स.न.ख. प्रथम के सहायक अभियन्ता रोहित वर्मा को मो.न. 9795588985 है। इच्छुक व्यक्ति अपरान्ह 02ः30 बजे से अपरान्ह 03ः30 बजे तक कलेक्ट्रेट में प्रेक्षक से भेंट कर सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक एम. श्रीनिवासुलू का मो.न. 8765763406 है। तेलंगाना कैडर के वर्ष 2005 बैच के आई.पी.एस. अधिकारी श्रीनिवासुलू चिलवरिया चीनी मिल गेस्ट हाउस के सूट सं. 4 में ठहरे हुए हैं। पुलिस प्रेक्षक के लाइज़न आफिसर उप निरीक्षक अजय तिवारी का मो.न. 8115949420 है। इच्छुक व्यक्ति पूर्वान्ह 09ः00 बजे से पूर्वान्ह 10ः00 बजे तक पुलिस प्रेक्षक से भेंट कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






