बहराइच 13 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाच-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज के सामान्य प्रेक्षक प्रदीप गोविन्द चौधरी ने नव निर्मित बूथ पंचायत भवन मरौठी, क्रिटिकल बूथ पूर्व मा.वि. कन्दैला व राजकीय बालिका इण्टर कालेज डिहवा शेरबहादुर सिंह, बरखुरद्वारापुर, प्रा.वि. हसना मलाई, मतरेपुर, जय जवान जय किसान इण्टर कालेज जरवल, पू.मा.वि. जरवल व प्रा.वि. बम्भौरा में स्थापित मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रेक्षक के लाइज़निंग आफिसर सहायक अभियन्ता पैक्सफेड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, नायब तहसीलदार अल्पिका वर्मा व थानाध्यक्ष कैसरगंज श्रीधर पाठक व जरवल के राजेश सिंह सहित सुपरवाइजर्स व लेखपाल मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






