बहराइच 14 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्वित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत कलेक्ट्रेट में स्थापित सेल्फी प्वाईन्ट का आयुक्त एम.पी. अग्रवाल ने डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल के साथ अवलोकन कर सेल्फी ली तथा जनपदवासियों से अपील की कि आगामी 27 फरवरी 2022 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
आयुक्त व डीआईजी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान दिवस 27 फरवरी 2022 को घर से निकल कर शत-प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने कहा कि पर्वों के देश भारत में हम जिस प्रकार से होली, ईद, दीपावली, दशहरा तथा अन्य त्यौहारों को पूरे मनोयोग और ऊर्जा के साथ मनाते हैं। इसी प्रकार से हम सभी नागरिकों का नैतिक दायित्व है कि लोकतन्त्र के महापर्व को भी उसी ऊर्जा, जोश और उमंग के साथ मनायें और मतदान दिवस पर सर्वप्रथम सपरिवार आकर पहले मतदान करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






