बहराइच 15 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से पुलिस व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में नियुक्त प्रेक्षकों ने कलेक्ट्रेट सभागार जिलाधिकार डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह संिहत व ग्रामीण के अशोक कुमार, रिटर्निंग आफिसर्स व पुलिस क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान पुलिस नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि जनपद में 01 बूथ वाले 465, 02 बूथ वाले 566, 03 बूथ वाले 225, 04 बूथ वाले 86, 05 बूथ वाले 30, 06 बूथ वाले 11, 07 बूथ वाले 04, 08 बूथ वालेे 03 तथा 09 व 10 बूथ वाले 01-01 मतदान केन्द्र हैं। उन्होंने बताया कि 03 से 05 बूथ वाले मतदान केन्द्रों 01-01 तथा 06 से 10 बूथों वाले मतदान केन्द्रों पर 02-02 निरीक्षक/उप निरीक्षक, 01 बूथ वाले मतदान केन्द्र पर 02, 02 से 03 वाले मतदान केन्द्र पर 03-03, 04 से 10 बूथ संख्या वाले मतदान केन्द्रों पर क्रमशः क्रमशः 04 से 10 तक हेड कान्स्टेबल/कान्स्टेबल, 01 से 10 बूथ संख्या वाले मतदान केन्द्रों पर 02-02 सशस्त्र पुलिस बल, 02 से 03 बूथ संख्या वाले बूथों पर 01-01, 04 से 10 बूथों वाले मतदान केन्द्रों पर क्रमशः 02, 03, 04, 05, 06, 07 व 08 सिविल पुलिस की तैनाती की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि 01 बूथ वाले मतदान केन्द्रों 02, 02 वाले पर 03, 04 वाले पर 05, 04 वाले पर 07, 05 वाले पर 08, 06 वाले पर 10, 07 वालों पर 12, 08 वाले पर 14, 09 वाले पर 16 तथा 10 बूथ संख्या वाले मतदान केन्द्रों पर 18 होमगाडर््स तैनात किये जा रहे हैं। जबकि 01 से 04 बूथ संख्या वाले मतदान केन्द्रों पर हाफ सेक्शन, 05 से 07 बूथों वाले केन्द्रो पर 01 सेक्शन तथा 08 से 10 बूथों वाले मतदान केन्द्रों पर डेढ सेक्शन सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की जा रही है। श्री कुमार ने बताया कि जनपद में अवस्थित समस्त 1392 मतदान केन्द्रों पर 381 निरीक्षक/उप निरीक्षक, 3924 मु.आरक्षी/आरक्षी, 2784 सशस्त्र व 1150 सिविल पुलिस, 4829 होमगार्ड्स तथा 723.5 सेक्शन 7235 सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की जा रही है।
श्री कुमार ने बताया कि पुलिस स्टेशन मोाबाइल, त्वरित रिस्पांस दल, प्रत्याशियों की सुरक्षा, डीएम, एसएसपी, एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी, ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस सेक्टर आफिसर मोबाइल, प्रेक्षक सुरक्षा, अन्तर्राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय सीमा, अन्तर जनपदीय सीमा, बैरियर, स्टैटिक सर्विलांस, फ्लाईंग स्क्वायड, डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक टीम, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की सुरक्षा, ज़ोनल पुलिस मोबाइल में आवश्यकता के अनुसार सुरक्षा बलो की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा पुलिस स्टेशनों पर भी रिज़र्व पुलिस बल मौजूद रहेगा। श्री कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था में513 निरीक्षक/उप निरीक्षक, 2577 मु.आरक्षी/आरक्षी, 1204 सशस्त्र व 1373 सिविल पुलिस, 304 होमगार्ड्स, 13 सेक्शन पी.ए.सी. तथा 50.5 सेक्शन सी.आर.पी.एफ. के जवान तैनात किये जा रहे हैं।
पुलिस नोडल अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 267-रामनगर बारांबकी के 03 बूथ संख्या वाले 01 मतदान केन्द्र पर 01 निरीक्षक/उप निरीक्षक, 03 मु.आरक्षी/आरक्षी, 02 सशस्त्र व 01 सिविल पुलिस, 05 होमगार्ड्स, आधा सेक्शन सी.आर.पी.एफ. के जवान तैनात किये जा रहे हैं। इस प्रकार से कुल 1393 मतदान केन्द्रो पर 895 निरीक्षक/उप निरीक्षक, 6514 मु.आरक्षी/आरक्षी, 3990 सशस्त्र व 2524 सिविल पुलिस, 5138 होमगार्ड्स, 13 सेक्शन (390) पी.ए.सी. जवान, तथा 774.5 सेक्शन सी.आर.पी.एफ. के जवान तैनात किये जा रहे हैं।
बैठक के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा के प्रेक्षक बेजोप केन्या, नानपारा के चिन्मय पुण्डलिकराव गोटमारे, महसी के देवाशीष दास, बहराइच के डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार, पयागपुर के मनोज कुमार मणिकराव सूर्यवंशी, कैसरगंज के प्रदीप गोविन्द चौधरी व पुलिस प्रेक्षक एम. श्रीनिवासुलू सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






