बहराइच 16 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से के.डी.सी. में 17 से 20 फरवरी 2022 तक आयोजित होने वाले मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मतदान कार्मिक व्यवस्था की प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र व जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सी.के. वर्मा द्वारा सैद्धान्तिक तथा प्रधानाचार्य राजकीय आई.टी.आई. प्रदीप अग्रवाल व पाफलीटेक्निक के बी.आर. वर्मा द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का मुख्य स्तम्भ स्वतन्त्र, निष्पक्ष और तटस्थ निर्वाचन है। सीडीओ ने मास्टर ट्रेनर्स का आहवान किया कि मतदान कार्मिकों को व्यवहारिक तथा तकनीकी दोनों पक्षों में निपुण कर दें ताकि उन्हें मतदान की प्रक्रिया के दौरान कोई समस्या न आये। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सहित मास्टर ट्रेनर्स मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






