बम मारकर जानलेवा हमला करने वाला लुटेरा गिरफ्तार
बहराइच। थाना जरवलरोड पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में लूट व बम मारकर जानलेवा हमला करने वाले शातिर अपराधी को धर दबोचा। गौरतलब हो कि बीते 11 फरवरी को जरवलरोड़ थाना अंतर्गत जरवल-धनसरी मार्ग पर स्थित मन्नत क्लीनिक में हुई लूट के आरोपी को जरवलरोड पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम ने धर दबोचा। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को उप निरीक्षक शिवनाथ गुप्ता मय हमराह का.शिवम मिश्रा, का.दिग्विजय सिंह यादव, प्रभारी एसओजी/सर्विलास टीम, हे.का.करूणेश शुक्ला सर्विलास टीम, का.विजय पटेल, का.अश्विनी चैधरी, का.नितिन अवस्थी, का.सुरेश गुप्ता, का.रवि यादव, का.नरोत्तमपुरी द्वारा लूट व बम मारकर जानलेवा हमला करने वाला शातिर अपराधी सलमान पुत्र रोजन अली निवासी बसंतपुर कमियारा थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया। जिसके विरूद्ध मुअसं. 27/2022 धारा 307, 394 व 3 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
रिपोटः-
विनय रस्तोगी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






