बहराइच 17 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच के विभिन्न कक्षों में आयोजित किये जा रहे 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन के प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 01 से 454 तक व द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 455 से 908 तक को सैद्धान्तिक एवं ईवीएम मशीनों का तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के निर्वाचन प्रकिया को सकुशल सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारी सहित सभी मतदान अधिकारियों का रोल सबसे महत्वपूर्ण है। निर्वाचन में मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए ज़रूरी है कि सभी पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रशिक्षण कक्ष को छोड़ने से पूर्व ई.वी.एम. के सम्बन्ध में अपनी सभी शंकाओं का समाधान अवश्य कर लें।
जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को इस बात के निर्देश दिये कि मतदान के दौरान ई.वी.एम. मशीन में एरर आने पर उसे दूर करने के तरीकों को भली प्रकार से सीख लें। इसके अलावा एस.एम.एस. और पंजिका को भरने के बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त की जाय। सभी कार्मिकों को सुझाव दिया गया कि प्रशिक्षण के दौरान आप में इतनी परिपक्वता आ जाए कि मतदान के दिन यदि कोई दिक्कत आती है तो आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या करना है। जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों से कहा कि पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने से मतदान के दिन आपके सामने कोई दिक्कत नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की जिम्मेदारी होगी कि मतदान दिवस के दिन निर्धारित समय पर मॉक पोल कराने के बाद वोटिंग प्रारम्भ करा देंगे। किसान डिग्री कालेज के विभिन्न कक्षों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कई मतदान कार्मिकों से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के संचालन, माकपोल, उनके कर्तव्य इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण/मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडीडीआरडी अनिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चन्द्रपाल, बीएसए अजय कुमार, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स व मतदान कार्मिक मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन 18 फरवरी को प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 909 से 1362 तक व द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 1363 से 1816 तक, 19 फरवरी को प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 1817 से 2270 तक तथा द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 2271 से 2724 तक तथा 20 फरवरी को प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 2725 से 3162 तक तथा द्वितीय पाली में प्रशिक्षण से वंचित रहे छूटे हुए तथा रिप्लेस कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






