विधानसभा चुनावी सरगर्मी के बीच हुई रुपईडीहा कस्बे में कार्यकर्ता की बैठक
भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थामा समाजवादी का दामन
रूपईडीहा बहराइच। विधानसभा 283 नानपारा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रूपईडीहा कस्बे के चकिया रोड के निकट एक कार्यकर्ता समागम व जनसभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी की प्रत्यासी विधायक माधुरी वर्मा के पति व पूर्व विधायक दिलीप वर्मा रहे।
इस अवसर पर उन्होंने यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि अन्य पार्टियों से आए हुए कार्यकर्ताओं का दु:ख मैं समझता हूं क्योंकि मुझे पता है कि मैं विधायक प्रतिनिधि होने के बाद भी मेरी बीजेपी पार्टी में नहीं सुनी जाती थी। इन्हीं कारणों से मैंने भी पार्टी छोड़ी और आप सभी द्वारा सही समय पर लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए दिल की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि समजावदी पार्टी का हर कार्यकर्ता नेता होता है। इस पार्टी में सभी की बातें सुनी जाती है। इस समारोह के आयोजक इरशाद हुसैन,मोहम्मद अरशद,रईस अहमद,महबूब अहमद आदि ने पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य फौजदार वर्मा और समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय नेता जमाल अहमद व ग्राम पंचायत केवलपुर के पूर्व प्रधान जुबेर अहमद फारूकी के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाबगंज हरीश चंद्र उर्फ बंटू , और पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष नवाबगंज हरीश वर्मा,पूर्व ब्लाक प्रमुख बलहा हाजी रसीद आदि को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व प्रधान जुबेर अहमद फारुकी ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाजवादी की रीति नीति को देखकर ही अन्य दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि रुपईडीहा कस्बे के कार्यकर्ताओं का कोई जोड़ नहीं है। समाजवादी पार्टी की आन बान शान कार्यकर्ता ही है। मंच का संचालन कर रहे प्रधान संघ अध्यक्ष आनंद पाठक ने संकल्प दिलाया कि 27 फरवरी तक चैन से नहीं बैठेंगे और कार्यकर्ताओं को समझाया कि समाजवादी पार्टी को जीतना क्यों जरूरी है, यह प्रत्येक कार्यकर्ताओं को बताना और समझाना है। इस जनसभा को फौजदार वर्मा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद रफी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरीश चंद्र उर्फ बंटू ,पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष हरीश वर्मा आदि ने भी संबोधित किया।सभी वक्ताओं ने समाजवादी की सरकार बनने पर आमजन को क्या क्या फायदा होगा। इसको विस्तार से लोगो को बताया। जनसभा में बड़ी संख्या में आमजन का हुजूम देखकर लोगो को एहसास हो गया कि विधानसभा नानपारा में सिर्फ समाजवादी पार्टी की स्थिति अच्छी दिख रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






