बहराइच 20 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 केे मतदान में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांगजन मतदाताओं को वैकल्पिक सुविधा के रूप में पोस्टल बैलट से मतदान कराने की सुविधा प्रदान की गयी है। जनपद के 409 बुज़ुर्ग व 144 दिव्यांग कुल 553 मतदाओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान करने हेतु नियुक्त की गयी 21 मतदान टीमों को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा में 80 वर्ष से अधिक आयु के 43 व दिव्यांगजन कटेगरी के 15 कुल 58 मतदाता चिन्हित हैं। इसी प्रकार नानपारा में 88 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 81 कुल 169, मटेरा में 59 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 17 कुल 76, महसी में 64 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 05 कुल 68, बहराइच में 54 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 16 कुल 70, पयागपुर में 82 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 05 कुल 87 तथा कैसरगंज में 20 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 05 कुल 25 मतदाता चिन्हित हैं। जनपद के 409 बुज़ुर्ग व 144 दिव्यांग कुल 553 मतदाओं के लिए कुल 24 टीमें बनाई गई हैं। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा, मटेरा, महसी, बहराइच व पयागपुर के लिए 03-03, नानपारा के लिए 04, कैसरगंज के 02 टीमें बनाई गई हैं। जबकि 03 टीमें रिज़र्व में रखी गयी हैं।
जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को निर्देश दिया कि पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान करते समय भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकाल का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे तथा मतदान की प्रक्रिया इस प्रकार से सम्पन्न करायी जाये मतदान प्रक्रिया की शुचिता बनी रहे। मतदान कराते समय आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों को भली प्रकार से फुल-फिल किया जाय। सभी कार्मिक इस बात को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करेंगे मतदान की गोपनीयता के साथ-साथ शुचिता भी बनी रहे।
जिले के 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांगजन मतदाताओं के मतदान हेतु 20 व 22 फरवरी 2022 तिथियॉ निर्धारित की गयी है। ऐसे मतदाता जो किन्हीं कारणों से 20 फरवरी को मतदान नहीं कर पायेंगे उन्हें 22 फरवरी 2022 को दोबारा मतदान का अवसर मिलेगा। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि प्रत्येक मतदान दल में पीठासीन अधिकारी स्तर के 02 मतदान कार्मिक तथा 01 माइक्रोआब्ज़र्वर की नियुक्ति की गयी है। साथ ही प्रत्येक दल में 01 वीडियोग्राफर भी उपलब्ध रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






