बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विनय रस्तोगी की रिपोर्ट
रोड़वेज पर राहगीर की जेब से दिन दहाड़े चोरों ने उड़ाए बीस हजार
स्थानीय पुलिस की भूमिका पर उठ सवाल
बहराइच के रोड वेज स्तिथ चौकी इलाके में सक्रिय है शातिर जेब कतरों का गिरोह
बहराइच कोतवाली नगर इलाके के मोहल्ला नाजीरपुरा निवासी बाबू खा पुत्र रहमत खा ने आज अपने साथ घटित घटना की लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ गठित घटना की जानकारी दी है
आपको बता दे बहराइच के रोडवेज पर आय दिन ऐसी घटना सुनने को मिलती है राहगीर को निशाना बनाकर बहुत ही चालाकी से चोर उच्चके निकल जाते है और मामला दबा दिया जाता है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






