बहराइच 28 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी जहॉ एक ओर निरन्तर भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायज़ा ले रहे थे, वहीं दूसरी मतदान केन्द्र पर आने वाले बुज़ुर्ग व दिव्यांगजन मतदाताओं का कुशल क्षेम पूछने तथा मदद पहुॅचाने में भी पीछे नहीं रहे।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर के निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र उच्च प्राथमिक विद्यालय झाला तरहर पर आने वाले दिव्यांग मतदाता डीएम व एसएसपी ने आगे बढ़ कर कुशलक्षेम पूछा तथा अपने हाथों का सहारा देकर उसे मतदेय स्थल तक लाये। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय पयागपुर मतदान केन्द्र के निरीक्षण के लिए पहुॅचे डीएम व एसएसपी ने एक बुज़ुर्ग महिला को लाठी के सहारे मतदान का फर्ज़ निभाने के लिए आयी महिला की हौसला अफज़ाई करते हुए उसका कुशलक्षेम भी पूछा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






