रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय कस्बे में शिवरात्रि पर्व को लेकर निकाली जानी वाली शिव बारात की तैयारियां जोरों से चल रही है। रुपईडीहा कस्बे के प्रमुख मार्गों को लाइट तोरण द्वार केसरिया झण्डा एवं भगवा झालरों से सजाया गया है।शिव बारात के आयोजक राम नरेश बरनवाल, गुड्डू मदेशिया एवं रिंकू अवस्थी ने बताया कि 1 मार्च की शाम 5 बजे कस्बे के प्राचीनतम राम जानकी मंदिर से गाजे बाजे व लाइट के साथ निकाली जाएगी।बारात में मनमोहक झांकिया आकर्षण का केंद्र होगी।बरात के स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा जल पान एवं प्रसाद की भी व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।रामजानकी मंदिर से निकल कर बारात रुपईडीहा कस्बे के मुख्य मार्गो से भ्रमण करते हुए हनुमान सरोवर स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी।जहां पर भगवान शिव व पार्वती का विवाह विधिविधान से विद्वान आचार्यों द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा। इस कार्यक्रम में रुपईडीहा कस्बे सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र से भी भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






