बहराइच 04 फरवरी। जनपद में संचालित कोविड वैक्सीनेशन अभियान में आमजन की सक्रिय सहभागिता तथा स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य स्टेक होल्डर्स के ज़िम्मेदारान के सक्रिय सहयोग का परिणाम है कि अब तक जनपद के 28 लाख 22 हज़ार 242 लोगों को प्रथम डोज़ तथा 21 लाख 39 हज़ार 932 लोगों को टीके की डबल डोज़ दी जा चुकी हे। जनपद में अब तक 50 लाख 01 हज़ार 711 टीके लगाये जा चुके है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा टीम भावना के साथ किये गये प्रयासों के परिणाम स्वरूप जनपद बहराइच में टीकाकरण की स्थिति अत्यन्त सराहनीय है। डीएम डॉ. चन्द्र ने टीकाकरण से वंचित लोगों से अपील की है कि शीघ्र से शीघ्र दूसरा टीका भी लगवा लें ताकि सभी वर्गों में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। डीएम ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान में उत्कृष्ट सहयोग प्रदान करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रयासों की भी सराहना की।
जनपद द्वारा अर्जित की गयी उपलब्धि को वर्गवार देखा जाये तो (हेल्थ केयर वर्कर्स) एच.सी.डब्लू. प्रथम डोज़ के तहत लक्ष्य 13782 के सापेक्ष 13871 टीकाकरण कर 101 प्रतिशत व एच.सी.डब्लू. डबल डोज़ के तहत लक्ष्य 13871 के सापेक्ष 14081 टीकाकरण कर 102 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गयी है। जबकि 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग अन्तर्गत प्रथम डोज़ के तहत लक्ष्य 492267 के सापेक्ष 576226 टीकाकरण कर 117 प्रतिशत तथा डबल डोज़ के तहत लक्ष्य 576226 के सापेक्ष 516932 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम डोज़ के तहत लक्ष्य 318989 के सापेक्ष 315138 तथा द्वितीय डोज़ के लक्ष्य 515138 के सापेक्ष 291013 लोगों का टीकाकरण किया गया है।
प्रीकॉशनरी डोज़ की बात की जाय तो एच.सी.डब्लू के तहत 10684, (फ्रंट लाइन वर्कर्स) एफ.एल.डब्लू. के तहत 15980. व 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 12873 कुल 39537 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जबकि 18$ वर्ग में लक्ष्य 2507804 के सापेक्ष 2570497 को प्रथम डोज़ तथा 2083144 को द्वितीय डोज़ दी जा चुकी है। इसके 15$ वर्ग में लक्ष्य 2752419 के सापेक्ष 2822242 को प्रथम डोज़ तथा 2139932 को द्वितीय डोज़ दी जा चुकी है। इसी प्रकार
एफ.एल.डब्लू. के तहत लक्ष्य 15986 के सापेक्ष 14858 को प्रथम तथा लक्ष्य 14858 के सापेक्ष 15599 को द्वितीय डोज़ दी जा चुकी है। जबकि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के तहत 1696548 के सापेक्ष 1650404 को प्रथम तथा द्वितीय डोज़ के तहत लक्ष्य 1650404 के सापेक्ष 1245519 को द्वितीय डोज़ दी गयी है। इसके अलावा 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के तहत 244615 के सापेक्ष 251745 को प्रथम तथा द्वितीय डोज़ के तहत लक्ष्य 251745 के सापेक्ष 56788 लोगों को द्वितीय डोज़ दी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






