रुपईडीहा बहराइच। थाना रुपईडीहा क्षेत्र के चहलवा गांव के निकट प्रेम प्रसंग को लेकर गत दिवस हुई हत्या में फरार चल रहे हत्या में शामिल आरोपियों को रुपईडीहा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस बल के द्वारा मुकदमे मे वांछित तीनो अभियुक्तों क्रमशः जगदीश पुत्र नन्दलाल निवासी सबलापुर थाना खैरीघाट जनपद बहराइच , ओमप्रकाश पुत्र गोवर्धन , संगीता पत्नी ओमप्रकाश निवासीगण ग्राम मिर्जापुर चहलवा निवासियों को मुखविर की सूचना पर 12.45 बजे कुतबुद्दीन मोड के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त से घटना के बारे मे पूछताछ करने पर बताया कि मृतक सीताराम वर्मा पुत्र गयाप्रसाद वर्मा ग्राम सहबापुर थाना खैरीघाट जनपद बहराइच एक ही गाँव के निवासी है हमारी लड़की संगीता वर्मा से मृतक सीताराम वर्मा पुत्र गया प्रसाद वर्मा का अवैध संबंध था हमने अपनी लड़की संगीता वर्मा की शादी ओमप्रकाश वर्मा पुत्र गोवर्धन वर्मा ग्राम मिर्जापुर चहलवा थाना रूपईडीहा बहराइच से कर दिया था हमारी लड़की संगीता वर्मा की ससुराल ग्राम मिर्जापुर चहलवा में मृतक सीताराम जाता रहता था उसके घर जाकर रहता है जिससे हम लोगो की बदनामी हो रही थी। इसी को लेकर मैं व हमारे दामाद ओमप्रकाश वर्मा व लड़की संगीता वर्मा मे मिलकर खडयंत्र कर सीताराम वर्मा को खाने पर बुलाया और रात में ही हत्या करके हत्या को छुपाने के उद्देश्य से सीताराम वर्मा की बाइक को उसके शव पर रख दिये थे। अभियुक्त गण के बयान व बरामदगी के आधार पर धारा 120बी भादवि की बढोत्तरी कर अभि0गण उपरोक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुए जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






