बहराइच 06 मार्च। जनपद में 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता तथा अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के उद्देश्य से सिविल कोर्ट के सभागार में तृतीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत बहराइच की अध्यक्षता तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य राजस्व अधिकारी/नोडल अधिकारी लोक अदालत, सिटी मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी, कलेक्ट्रेट, उपजिलाधिकारीगण व तहसीलदारगण, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान तृतीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी ने राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च 2022 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिकाधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण करायें। अधिकारियों को इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि वह आमजनमानस विशेष निर्धन एवं असमर्थ लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए मेरिट के आधार पर अधिक से अधिक लम्बित मामलों का प्री-लिटिगेशन माध्यम से निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत से ज़रूरतमन्द लोगों को लाभान्वित करें।
अधिकारियों को सुझाव दिया गया कि सम्भवतः मामलों के निस्तारण की समस्त प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ले जिससे कि लोक अदालत के दिन अनावश्यक भीड़ इक्ट्ठी होने रोकी जा सके। सभी अधिकारियों को प्रेरित किया गया कि पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता को सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि लोक अदालत में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का किसी प्रकार से उल्लघन न होने पाये। इस बैठक में समस्त अधिकारियों से लोक अदालत को सफल बनाने में आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा आयोजन को सफल बनाने हेतु सुझाव भी आमंत्रित किये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






