बहराइच 08 मार्च। विधानसभा सामान्य निर्वाच-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रदीप गोविन्द चौधरी ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर बहराइच का निरीक्षण कर विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज की मतगणना के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, तहसीलदार कैसरगंज शिव प्रसाद व अन्य अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रेक्षक के लाइज़निंग आफिसर सहायक अभियन्ता पैक्सफेड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






