रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो चुका है। इस समय गेंहू ,लाही, अरहर सहित तमाम फसलें तैयार हो चुकी हैं।दिन में तेज हवाओं ने भी सितम चल रहा है। खेतों में खड़ी और पकी फसलों को शार्ट सर्किट से बचाने के लिए बिजली विभाग ने फौरी तौर पर किसानों से कहा है कि खेत में मौजूद ट्रांसफार्मर, डबल खंम्भे और फ्यूज सेट के पांच मीटर की परिधि में गेहूं की फसल की कटाई करा दें। ऐसा करने से भीषण गर्मी और सूखी गेहूं की फसल में शॉर्ट सर्किट से आग नहीं लगेगी। इससे किसानों को होने वाले बड़े नुकसान से बचा जा सकता है। इस कार्य को बिजली विभाग ने किसानों से गंभीरता पूर्वक कदम बढ़ाने के लिए कहा है। विद्युत उपखंड नानपारा अवर अभियंता सी डी गुप्ता ने कहा कि मार्च के महीने में एक तरफ किसानों के खेतों में पकी गेहूं की फसल खड़ी है तो दूसरी ओर बोर्ड की परीक्षाएं भी जारी हैं। ऊपर से गर्मी की तपिश भी बढ़ रही है। ऐसे हालात में बिजली की आपूर्ति बाधित करना व्यवहारिक नहीं है। इसमें किसानों की फसलों को तेज हवा और गर्मी के चलते शार्ट सर्किट से आग की घटनाओं की आशंका ज्यादा बढ़ जाती है। इसके बचाव के लिए बिजली विभाग ने विकल्प के तौर पर किसानों से गेहूं की फसल पांच मीटर की परिधि में काटने की अपील की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






