बहराइच 02 अप्रैल। जनपद के 104 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों का रख-रखाव, परीक्षा की निगरानी हेतु स्थापित किये गये क्लोज़ सर्किट टी.वी. की क्रियाशीलता, प्रश्नपत्रों को खोलने तथा उत्तर पुस्तिकाओं को सील्ड करते समय बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करने इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ परीक्षा केन्द्र सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा का निरीक्षण कर केन्द्र व्यवस्थापक से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इसके उपरान्त डीएम व एसएसपी ने मिहींपुरवा (मोतीपुर) के निर्माणाधीन तहसील भवन का भी निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति व गुणवत्ता का जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से निर्माण कार्य को पूर्ण कराये। निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चन्द्रपाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि जनपद में संचालित बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ चन्द्र द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि तहसील अन्तर्गत समस्त परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर केन्द्र पर सीसीटीवी, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित रख-रखाव इत्यादि का जायजा लेते रहे तथा यह सुनिश्ति करें कि बोर्ड परीक्षा के दौरान शासन व बोर्ड के दिशा-निर्देशों का कड़ाई सेे अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को उप जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने तहसील अन्तर्गत समस्त परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






