बौंडी (बहराइच)।विकास खंड तेजवापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत विजौवापुर के मजरा अराई खुर्द में मुन्ना लाल गौतम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कुमार शुक्ला व विशिष्ट अतिथि हरिकेश सिंह कुशवाहा रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते विशिष्ट अतिथि हरिकेश सिंह कुशवाहा कि सभी को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलना चाहिए।मुन्ना लाल गौतम ने कहा कि समाज में सभी लोग एक बराबर है और ऊंच नीच का भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने संविधान निर्माता के देश के लिए किए गए अथक प्रयासों को याद किया और कहा कि डाॅ. अंबडेकर एक उच्च विचार के व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब केवल संविधान निर्माता थे, अपितु आजाद भारत के पहले कानून मंत्री भी थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब विद्वान थे, जिन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से एमए पीएचडी भी की थी। एमएससी उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इक्नोमिक्स से की थी और वह बहुत ही अच्छे अर्थशास्त्री भी थे, इसलिए विद्धान संविधान निर्माता के बताए हुए मार्गों का सभी को अनुसरण करना चाहिए।
इस दौरान कार्यक्रम में सुरेन्द्र कुमार शुक्ल, सुनील मौर्य एवं अन्य लोग मौजूद रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






